बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के भुईधारा में काबर नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान भुईधारा वार्ड नंबर-8 निवासी जहरू यादव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई है.
युवक की मौत
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत यादव परदेस में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण किया करता था. लॉकडाउन में काम बंद हो जाने के कारण वह गांव आया हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि रंजीत, घर से सटे नहर के किनारे शौच करने गया था. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरी खाई में चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.