बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा-मंझौल रोड के रक्सी गांव के समीप सड़क हादसे में घायल बाइक सवार रक्सी निवासी उपेंद्र यादव के छोटे बेटे गुलशन कुमार की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई. गुलशन का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय: 60 लीटर शराब के साथ 3 तस्करों की गिरफ्तारी
मंगलवार शाम को रक्सी गांव में गुलशन हादसे का शिकार हो गया था. उसकी बाइक पोल से टकरा गई थी. हादसे में एक अन्य युवक आयुष कुमार भी घायल हो गया था.
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल गुलशन को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.