बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गाय चोरी के आरोप (Charge of Cow Theft in Begusarai) में एक युवक की लोगों ने जमकर पटाई (Young man beaten by mob) कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधीचौक इलाके की है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वहां लगातार गाय चोरी (Cow theft in begusarai) की घटनाएं समाने आ रही थी. एक दिन पहले ही एक व्यक्ति की गाय चोरी हुई थी. ऐसे में युवक को गाय ले जाते देख आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई लगा दी. हालांकि युवक खुद को बेकसूर बताता रहा.
यह भी पढ़ें:पटना से बकरी चुराने वैशाली पहुंचे कई चोर, एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा फिर अस्पताल में कराया भर्ती
आरोपी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम के पुत्र मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई है. इस संबंध में मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अब तक पांच गायों की चोरी हो चुकी है. बीते सोमवार की रात भी ब्राह्मणी स्थान से एक गाय को चोर लेकर भाग गया था. जिससे स्थानीय लोग गुस्से में थे. लोगों का कहना है कि आरोपी चोर को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई और बाद में युवक को छोड़ दिया गया.