बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के बीच युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, आंख में आई गंभीर चोटें - न्याय की गुहार

नीरज कुमार ने एसपी को आवेदन भेजकर और सोशल मीडिया पर अपनी बात कहकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, थानाध्यक्ष पल्लव कुमार का कहना है कि पुलिस को देखकर भागने के दौरान उसे चोट लगी है.

युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

By

Published : Apr 12, 2020, 5:25 PM IST

बेगूसराय: जिले के चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस पर लॉक डाउन के बहाने एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है. युवक की मानें तो उसकी आंख में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक चोट लगने से युवक के आंखों की रोशनी जा सकती है.
पुलिस पर लगा पिटाई का आरोप
पीड़ित नीरज कुमार का आरोप है कि 8 अप्रैल को वह गेहूं कटा कर घर लौट रहा था. इसी दौरान चौक पर लिट्टी खरीदने रुका था. तभी पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. 9 अप्रैल को बेगूसराय में चिकित्सक से दिखाने के बाद चिकित्सक ने उसे आंख की रोशनी चले जाने की बात कही है.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नीरज कुमार ने एसपी को आवेदन भेजकर और सोशल मीडिया पर अपनी बात कहकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, थानाध्यक्ष पल्लव कुमार का कहना है कि पुलिस को देखकर भागने के दौरान उसे चोट लगी है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details