बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बोले योगेंद्र यादव- देश की अखंडता के लिए जरूरी है कन्हैया कुमार - forth phase of loksabha election

कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए योगेंद्र यादव बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से उन्हें जीताने की अपील करते हुए कहा कि देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कन्हैया कुमार का जीतना बेहद जरूरी है.

योगेंद्र यादव

By

Published : Apr 24, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 5:35 PM IST

बेगूसराय:सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए योगेंद्र यादव बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से कन्हैया कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्हैया को फंसाने का प्रयास हरसंभव किया, मगर आज तक नहीं फंसा पाई. कन्हैया ने अपने जोश और बुलंद हौसले से सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

गिरिराज सिंह से है टक्कर
योगेंद्र यादव ने कहा कि बेगूसराय के चुनावी मैदान में एक तरफ गिरिराज सिंह हैं, जो देश के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले फौज का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ कन्हैया कुमार हैं जो सामाजिक समरसता और देश की एकता कायम करने के लिए हजारों युवाओं की आवाज बन चुके हैं.

योगेंद्र यादव से खास बातचीत

लोगों की आवाज हैं कन्हैया
योगेंद्र यादव ने कहा कि इस बार बेगूसराय का चुनाव आम चुनाव नहीं है. कन्हैया कुमार ने जिस तरीके से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जंग का आगाज किया है. उससे लोगों को काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया लोगों की आवाज बन कर देश के सामने खड़े हैं, जो इस भ्रष्ट सरकार को चुनौती दे रहे हैं.

केंद्र सरकार को दिया मुंहतोड़ जवाब
योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि कन्हैया का जोश और हौसला काबिले तारीफ है. जिस तरीके से उन्हें देशद्रोह के झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित किया गया और कन्हैया उन सबका जवाब बेबाकी से दिया. इन सबका सामना करते हुए कन्हैया आज केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोक कर खड़े हैं.

देश की अखंडता के लिए कन्हैया जरूरी
उन्होंने कहा कि कन्हैया आज पूरे देश की आवाज बन गए हैं. वो सेलिब्रिटीज में से नहीं हैं जो पैसे लेकर आते हैं. कन्हैया उन में से हैं जो अपनी लगन और चंदे पैसों से यहां पहुंचे हैं. इस चुनाव में उनका जीतना देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जरूरी है.

बेगूसराय बना दिलचस्प सीट
बता दें कि स्वरा भास्कर, प्रकाश राज, जावेद अख्तर, योगेंद्र यादव,सीताराम येचुरी, जिग्नेश मेवानी, शेहला राशिद ये सभी कन्हैया कुमार के लिए प्रचार-प्रसार करने बेगूसराय आ चुके हैं. इससे इस बार का बेगूसराय लोकसभा सीट और दिलचस्प हो गया है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details