बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: छत से गिरकर मजदूर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती - Laborer injured

बेगूसराय के मुंगेरीगंज मोहल्ले में सिंटैक्स लगाने के दौरान एक मजदूर की छत से गिरकर घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Jun 22, 2021, 5:04 AM IST

बेगूसराय:नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मोहल्ले में सिंटैक्स लगाने के दौरान एक मजदूर की छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नाजुक स्थिति को देखते हुए घायल युवक को निजी अस्पताल में लाया गया.जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:दरभंगा से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोग घायल

जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित नौलखा मंदिर रोड निवासी रामबिलास दास का लगभग 33 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि वह मुंगेरीगंज मोहल्ले में तीन मजदूर के साथ सिंटैक्स लगाने का काम कर रहा था. बरसात के कारण पैर फिसल जाने से वह छत की ऊपर से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. जहां 72 घंटे बाद घायल युवक के बारे में डॉक्टरो ने बताया कि उसकी हालत कुछ ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details