ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने में काम के बदले मांगी जाती है रिश्वत, VIDEO VIRAL होने पर पुलिसकर्मी दे रहे सफाई - ग्राम रक्षा दल

वीडियो वायरल होने के बाद जब उस अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ठेका मजदूर पांव पकड़ने की कोशिश कर रहा था, इसीलिए उसको बताया गया कि ऐसे में काम नहीं होता है.

मजदूर प्रमाण पत्र
मजदूर प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:16 PM IST

बेगूसराय:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जिला पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. वायरल वीडियो में थाने में मौजूद अधिकारी मजदूर को प्रमाण पत्र निर्गत करने की एवज में 100 से 200 रुपये की मांग कर रहा है. हालांकि वो अब इससे इनकार कर रहे हैं.

क्या है मामला
वायरल वीडियो गड़हरा थाना का बताया जा रहा है. जो एक सप्ताह पूर्व का है. वीडियो में सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा शख्स अपने आप को फर्टिलाइजर निर्माण में ठेका मजदूर बता रहा है. इसके मुताबिक थाने में मौजूद अधिकारी मजदूर से प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में 100 से 200 रुपये मांग रहे हैं. अधिकारियों द्वारा वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि थाने में आने के बाद कुछ न कुछ तो लगेगा ही.

वायरल वीडियो

मजदूर प्रमाण पत्र के लिए की जाती है वसूली
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जब उस अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ठेका मजदूर पांव पकड़ने की कोशिश कर रहा था, इसीलिए उसको बताया गया कि ऐसे में काम नहीं होता है. वहीं, चौकीदार की मानें तो उसने सीधे-सीधे शब्दों में आरोप लगाया है कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से थाने में मुंशी का काम करवाया जाता है. मुंशी गिरी की आड़ में ग्राम रक्षा दल के लोगों से दलाली करवाई जाती है. जितने भी मजदूर प्रमाण पत्र के लिए आते हैं, उनसे एक निश्चित रकम की वसूली की जाती है.

ड्यूटी करने को विवश है चौकीदार
चौकीदार रामबदन महतो ने ये भी आरोप लगाया कि जान-बूझकर छुट्टी नहीं देने के कारण वो अपनी बीमार पत्नी की सेवा नहीं कर सका, जिससे उसकी मौत हो गई. अब गरीबी की मार झेल रहा चौकीदार इन प्रताड़ना के बीच भी अपनी ड्यूटी करने को विवश है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details