बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सांप के डसने से मजदूर की मौत - सर्पदंश से मजदूर की मौत

तिघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव के रहने वाले गंडोरी शाह के पुत्र जितेंद्र शाह की मौत सर्पदंश से हो गई. घटना उस वक्त हुई जब जितेंद्र खेत में घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 4, 2020, 7:19 AM IST

बेगूसरायःजिले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच सांप के काटने की घटना बढ़ती जा रही है. इसी सिलसिले में एक बार फिर एक मजदूर को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के काजी रसूलपुर गांव की है.

सर्पदंश से मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि तिघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव के रहने वाले गंडोरी शाह के पुत्र जितेंद्र शाह की मौत सर्पदंश से हो गई. घटना उस वक्त हुई जब जितेंद्र खेत में घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक लाया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जितेंद्र शाह को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details