बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - ETV Bihar News

बेगूसराय में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के छौरही थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Nov 22, 2022, 1:17 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत (worker dies after electric shock in Begusarai) हो गई. घटना के बाद लोगों ने मजदूर को जैसे-तैसे बिजली के तार से अलग किया और आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के छौराही थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ें- बांका: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

करंट लगने से मदजूर की मौत: मृतक की पहचान छौराही ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 पताही गांव के रहने वाले छन्नू यादव के 45 वर्षीय पुत्र सिकंदर यादव के रूप मे हुई है. इस संबंध में मृतक के भाई रविंदर यादव ने बताया कि सोमवार को वह घर से चलकर अपने खेत पटवन के लिए गया था. जहां से लौटने के दौरान घर के निकट पहुंचते ही ट्रांसफार्मर के समीप एक तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया.

परिजनों में मचा कोहराम: घरवालों ने बताया कि झुलसते देख जब तक ग्रामीणों ने बिजली प्रवाहित तार से उसे अलग किया तबतक उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि बावजूद इसके घरवाले इलाज के लिए स्थानीय पीएससी में भेजा. जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही छौराही ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पूजा के लिए फूल तोड़ने गए युवक की करंट से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details