बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: निर्माणधीन स्टेडियम का कार्य ठप, DM ने जांच के लिए कमेटी बनाई

प्रशासन ने जिले के हर एक प्रखंडों में स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था. बलिया प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ. लेकिन प्रशासन के लापरवाही से यह निर्माण कार्य अधर में लटक गया है.

बेगूसराय

By

Published : May 13, 2019, 1:04 PM IST

बेगूसराय: सरकार एक तरफ खेल का बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं निकालती है. वहीं, जिले में प्रशासन के लापरवाही से लाखों के लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. यह स्टेडियम पूरा बनने से पहले ही इसके भवन जर्जर होने लगा है. इस संबंध में जांच के लिए डीएम ने एक कमेटी भी बनाई है.

मामला जिले के बलिया प्रखंड मुख्यालय के चमरिया हाई स्कूल मैदान का है. युवाओं की मांग पर इस मैदान में स्टेडियम निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. इस स्टेडियम का शुरुआती कार्य बहुत तेजी से हुआ. लेकिन इसमें व्यापक अनियमितता और गुणवत्ताहीन कार्य से निर्माण कार्य ठप हो गया. भवन प्रमंडल के अधिकारियों के लापरवाही से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है.

खेल अधिकारी आशीष आनंद का बयान

डीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई
इस संबंध में खेल अधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक स्टेडियम बनना था. इसमें चमरिया हाई स्कूल मैदान पर भवन निर्माण निगम के तरफ से इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस मामले की जांच चल रही है. इसके तकनीकी व्यवधानों को दूर कर जल्द ही स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details