बेगूसराय: कोरोना महामारी को देखते हुए भगवानपुर प्रखंड में प्रशासन दहिया गांव के मुसहरी टोला के लोगों को वैक्सीनेशनके प्रति जागरूक करने पहुंची थी. लेकिन यहां अधिकारियों को लोगों के काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान महिलायें लाठी के साथ अधिकारियों को डंडा दिखा कर हड़काते नजर आईं.
ये भी पढ़ें:BPSC के रिजल्ट पर उठने लगे सवाल, JVP ने कहा- रिजल्ट में हुई है गड़बड़ी
किसी ने नहीं लिया टीका
महिलायें काफी आक्रोश में थी और उनका बस चलता तो वो पिटाई से भी बाज नहीं आतीं. दरअसल प्रशासन को ये जानकारी मिली थी कि इस गांव में किसी ने भी टीका नहीं लिया है.
इसी जानकारी के आधार पर बीडीओ मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक जितेंद्र कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल गुंजन गौरव, आईसीटी राजकुमार राय, सीएचसी रंजन कुमार, पीड़ामल फाउंडेशन के अजित कुमार, आदि स्वास्थ्य कर्मी दहिया मुसहरी पहुंचे थे. जहां पहले से ही डंडा लेकर महिलाएं खड़ा थीं.
लोगों को समझाने का किया प्रयास
बीडीओ मुकेश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसी ने एक न सुनी. वहीं महिलायें ये कहने लगी कि आप लोगों को रुपया मिलता है, हम को क्या मिलता है, हम को कुछ नहीं मिलता है. हम मर जाएंगे तो आप ही काम दीजिएगा.
ये भी पढ़ें:Night Curfew: बोले ADG- नाइट कर्फ्यू के लिए स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात
सिर्फ एक महिला ने लिया वैक्सीन
बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मुसहरी टोला के लोगों को काफी समझाया गया. पर कोई वैक्सीन लेने को तैयार नहीं हुआ. मात्र एक महिला ने वैक्सीन लिया है. इस दौरान प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी को खड़ी खोटी बातों का सामना करना पड़ा. वहीं बीडीओ मुकेश कुमार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करने में लगातार जुटे हुए हैं.