बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मनरेगा में काम नहीं मिलने के बाद महिला मजदूरों ने किया सड़क जाम, घंटो ठप रहा यातायात - bihar news

मजदूरी की मांग को लेकर महिलाओं ने बेगूसराय-खगड़िया पथ को किया जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्थानीय मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे एक-दो घंटे काम करया जाता है, जिसके बाद उन्हें बिना हाजिरी के ही भगा दिया जाता है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 14, 2020, 1:58 AM IST

बेगूसराय: जिले के बखरी में महिला मजदूरों ने समय पर काम की मांग और मजदूरी को लेकर बखरी-खगड़िया पथ को जाम कर यातायात को घंटो बाधित कर दिया. मौके पर महिलाओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ घंटों नारेबाजी भी की. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

'नहीं मिल रहा समान रूप से कार्य'
विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला मजदूरों ने बताया कि स्थानीय मुखिया मनरेगा में हमलोगों को काम नहीं दे रहे हैं. काम करने के बावजूद उनकी हाजिरी नहीं बनाई जा रही है. मुखिया हम मजदूरों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. मजदूरी लेने के समय में भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन से कई बार मुखिया के बारे में शिकायत भी की.बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिस वजह से हमलोगों को मजबूर होकर विरोध-प्रदर्शन करना पर रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन'
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी हंगामा स्थल पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बात की. पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मजदूर महिलाओं ने सड़क पर से जाम को हटाया. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details