बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने गर्भवती महिला को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत - pregnant woman dies in road accident

बेगूसराय जिले के मटिहानी में तेज रफ्तार बाइक सवार ने गर्भवती महिला कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय में बाइक की टक्कर से गर्भवती महिला की मौके पर मौत
बेगूसराय में बाइक की टक्कर से गर्भवती महिला की मौके पर मौत

By

Published : Oct 10, 2021, 11:03 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में (Road Accident In Begusarai) में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही लुचो चौक की है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी.. एक की मौत.. कई घायल

मृतिका की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रसिया ही नया टोला वार्ड संख्या आठ के रहने वाले सुबोध राय की 31 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में की गई है. घटना के सबंध में बताया जाता है कि मृतिका स्थानीय डॉक्टर के पास अपने पुत्र अभिषेक के साथ इलाज के लिए डॉक्टर के यहां जा रही थी, तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जबरदस्त टक्कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों जब तक उसे मदद पहुंचाते हुए तब तक घायल महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

वहीं, इस घटना में साथ जा रहे पुत्र भी घायल हो गया. जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : पटना बायपास पर सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details