बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: बेगूसराय में महिला का शव बरामद, रेप के बाद हत्या की आशंका - नावकोठी थाना क्षेत्र

बिहार के बेगूसराय में महिला का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पूरे मामले पर बलिया थाना की पुलिस जांच कर रही है.

Begusarai Crime News
Begusarai Crime News

By

Published : Jan 19, 2023, 4:55 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. महिला का शव सरसों के खेत में फेंका गया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा लगता है कि पहले महिला के साथ रेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई. इस वारदात से पूरे इलाके सनसनी फैली हुई है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर बहियार की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव: दरअसल, वारदात के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सरसों के खेत में महिला का शव देखे जाने के बाद पूरी को सूचना दी गई. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग महिला की पहचान होने की बात बता रहे हैं लेकिन अभी तक उसके आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय निवासी और जाप नेता अंकित कुमार ने बताया कि महिला की हत्या की गई है. डेड बॉडी को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे रेप के बाद उसका गला दबाकर मारा गया हो.

महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त: स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर गुस्सा भी दिखा. गांव के लोगों ने कहा कि जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़तीं जा रही हैं और पुलिस सुस्त पड़ी हुई है. फिलहाल पूरे मामले की सूचना बलिया थाने को दी गई है. पुलिस गांव में पहुंचकर महिला की पहचान में जुटी हुई है. अभी इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही है.

बेगूसराय पुलिस पर सवाल: गौरतलब है कि बेगूसराय में नावकोठी थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. अभी ये मामला सुलझा भी नहीं था कि बलिया थाना क्षेत्र में महिला का संदिग्ध शव बरामद होने पर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. देखना ये है कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details