बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 28 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - Corona in Begusarai

महिला सिपाही और उसके पिता के संपर्क में आये 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 26, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:07 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. बेगूसराय की रहने वाली और कैमूर में पदस्थापित महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद, बेगूसराय की स्थानीय प्रशासन ने उनके गांव को सील कर दिया है. वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत महिला सिपाही के पिता, जो होमगार्ड के जवान हैं, उनके संपर्क में आये कुल 28 लोगों के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड की रहने वाली एक महिला सिपाही, जब ड्यूटी ज्वाइन करने कैमूर पहुंची तो वहां कोरोना जांच में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद से बेगूसराय में हड़कंप मचा हुआ है. महिला सिपाही और उनके पिता के संपर्क में आये 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

महिला सिपाही ने बैंक में भी ड्यूटी की थी

गांव को किया गया सील
महिला सिपाही 23 अप्रैल को बेगूसराय से ड्यूटी ज्वाइन करने कैमूर गई थी. सिपाही के पिता होमगार्ड के जवान हैं, जो सदर अस्पताल में कार्यरत हैं. घर पर रहने के दौरान महिला सिपाही ने गांव के एक बैंक में ड्यूटी भी की थी. इस ड्यूटी के दौरान उनसे मिलने वाले लोगों की सूची को भी पुलिस खंगाल रही है. इस बाबत डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से एक बार फिर लॉकडाउन का पालन करने और धैर्य बनाये रखने की अपील की है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details