बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: मां की संदिग्ध मौत से बेटे की गवाही उठाएगी पर्दा, पिता पर लगा हत्या का आरोप - crime news

बेगूसराय के मंझौल ओपी पुलिस ने शनिवार को संदेहास्पद हालात में एक महिला का शव बरामद किया है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 19, 2021, 5:01 PM IST

बेगूसराय: शनिवार को संदेहास्पद हालात में (Begusarai Crime ) एक महिला का शव मंझौल ओपी पुलिस (Bihar Police) ने बरामद किया है. महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर मचाया तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक की हत्या

पुलिस ने बेटे की गवाही दर्ज की
पुलिस ने महिला के बेटे से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज कर लिया है. महिला के बेटे का बयान इस केस में अहम भूमिका निभा सकता है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Jehanabad Crime News: लापता युवक का शव आहर से बरामद, हत्या की आशंका

आठ साल पहले हुई थी दूसरी शादी
मृतका के मायके वालों ने बताया कि मृतका के पहले पति की मौत आठ साल पहले हो गई थी. जिसके बाद उसकी शादी मंझौल पंचायत निवासी रामकुमार साह से हुई थी. वहीं मृतका के भाई ने बताया कि उसका पति मेरी बहन पर हाथ भी उठाता था. हमेशा किसी न किसी बात को विवाद बनाकर उससे लड़ाई करता था. महिला के भाई ने शक जताया है कि उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या की गई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि हम मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. जल्द ही इस मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details