बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - family dispute in begusarai

बेगूसराय में परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

begusarai suicide news
begusarai suicide news

By

Published : Dec 19, 2020, 1:11 PM IST

बेगूसराय: पारिवारिक कलह से तंग आकर मधुरापुर निवासी मदन पासवान की बेटी सुमन देवी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि पति विकास कुमार के साथ कुछ महीने पहले सुमन का विवाद हुआ था. उसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी.

पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी
सुमन का उसके पति विकास कुमार के साथ कुछ महीने पहले विवाद हुआ था. उसके बाद से ही ससुराल से आकर अपने मायके में वह रहने लगी. खाना खाने के बाद अचानक सुमन रूम में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. फिर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. तो सुमन देवी को फंदे से लटका हुआ देखा. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाना को दी.

पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details