बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्याकर दी. घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला पड़ोस में एक शादी समारोह में दूर से वरमाला देख रही थी, तभी ये घटना हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: अपराधियों ने 2 महिलाओं को मारी गोली, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
किसी की मामले की गवाह थी महिलाःबताया जाता है कि महिला एक मामले में गवाह थी जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना उस वक्त हुई जब वो पड़ोस के शादी समारोह में वरमाला देखने के लिए गई थी. मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी झुना देवी के रूप में की गई है. मृतका के पति पवन पासवान ने गांव के ही हरि सिंह और उसके परिवार पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति ने बताया कि हरि सिंह का उसके एक रिश्तेदार के साथ पूर्व से ही मुकदमा चल रहा है, जिसमें उसकी पत्नी झुना देवी गवाह थी और कुछ दिनों के बाद ही उसकी गवाही होनी थी.
पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिसःबीती रात हरि सिंह की पोती की शादी थी और इसी शादी समारोह में झुना देवी दूर से ही वरमाला देख रही थी, उसी वक्त शादी समारोह में बज रहे गाजे-बाजे की आवाज की आड़ में आरोपियों ने झुना देवी के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पहले भी हत्या कर देने की धमकी दी गई थी और बीती रात सरेआम गोली मारकर झुना देवी की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
"पड़ोस के हरी हरि सिंह की पोती की शादी थी, जहां मेरी पत्नी वरमाला देखने गई थी, वहीं हरि सिंह और उसके परिवार वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हरि सिंह का उसके रिश्तेदार के साथ मुकदमा चल रहा है, जिसमें मेरी पत्नी गवाह थी. पहले भी हत्या की धमकी दी गई थी और बीती रात शादी के दौरान उसे मार दिया गया"-पवन पासवान, मृतका का पति