बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In begusarai) हुई है. जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ऑफिस से लौटकर घर आ रही स्कूटी सवार महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला आनंदपुर चौक के निकट की है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:Murder in Begusarai: सोए अवस्था में मछुआरे की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या
आभूषण दुकान की कर्मचारी को मारी गोली: बता दें, लखीसराय जिला निवासी मिंटू सिंह की पत्नी नेहा कुमारी (27 वर्ष) शहर के बड़े स्वर्ण आभूषण दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करती थी. नेहा कुमारी अपने मायके में ही रहकर आभूषण दुकान में काम करती थी. रात करीब 10 बजे वह बाजार से अपने घर स्कूटी से लौट रही थी. इसी बीच जब नेहा स्कूटी से पन्हास और आनंदपुर चौक के बीच पहुंची तो पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.