बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बहू का दर्जा पाने के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठी सैनिक की पत्नी - protest at in laws house in begusarai

बेगूसराय में एक महिला अपने ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई है. अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ इस बहू ने गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार किया है. महिला अपने ससुराल की दहलीज पर ही धरने पर बैठ गयी है.

woman protest at in laws house in begusarai
woman protest at in laws house in begusarai

By

Published : Mar 10, 2021, 12:48 PM IST

बेगूसराय: विवाहिता अपने पति और ससुरालवालों पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है. महिला का नाम पूनम कुमारी है जो मंगलवार की रात से धरने पर बैठी है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचयात के वार्ड संख्या 15 की है.

यह भी पढ़ें-बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

बहू की गांधीगिरी
पटना जिले के मोकामा अनुमंडल स्थित कन्हाई पुर थाना की रहने वाले स्वर्गीय राम अवधेश यादव की पुत्री पूनम कुमारी की शादी 31 मई 2020 को हुई थी. पूनम बछवाड़ा प्रखंड के रानी दो शिवुटोल वार्ड संख्या 15 के रहने वाले रामकुमार उर्फ कारी के पुत्र पिंटू कुमार से अपनी शादी होने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़का आर्मी रिटेन फाइनल कर चुका था और नौकरी करने के बाद लड़की को घर ले जाने की बात हुई थी. लेकिन नौकरी होने के बाद वो अपने वादे से मुकर गया.

सुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू

ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप
लड़की लगातार ससुरालवालों पर दबाव बना रही थी ताकि उसे मायके से ले जाया जाए. इसी सिलसिले में लड़की मंगलवार को अपने रिश्तेदारों के साथ ससुराल आ गई. और चौखट पर ही धरने पर बैठ गई. लड़की का आरोप है कि ननद, सास और दूसरे लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, जिसके कारण वो सड़क पर धरने पर बैठी है. पूनम धरने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. वहीं ससुराल पक्ष की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details