बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला की धारदार हथियार से हत्या - Woman murdered with a sharp weapon

बेगूसराय जिले के नावकोठी गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की हत्या के इस बारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : May 29, 2021, 11:05 PM IST

बेगूसराय:जिले के नावकोठी गांव में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. आरोपी ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर में फेंक दिया. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की पहचान नावकोठी निवासी नुनूवती देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर...

महिला की हत्या से सनसनी
बताया जाता है कि महिला किराने की दुकान चलती थी और कल ही अपने रिश्तेदार के घर से शादी में शरीक होकर आई थी. सामान्य दिनों की तरह ही उसके रिश्तेदार जो महिला से अलग दूसरे घर पर रहते थे, आज खाना देने गए थे. उस वक्त दरवाजा खुला था, इसलिए परिजन खाना रखकर चले आये. बाद में किसी ने जानकारी दी कि महिला अपने घर में बेहोश है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन लेने जा रहे 2 युवकों को तेघड़ा सीओ ने पीटा, आक्रोशितों ने की DM से कार्रवाई की मांग

जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद परिजन जब दिन में एक बजे घर के अंदर गए तो महिला को मृत पाया. महिला की हत्या धारदार हथियार से करने की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details