बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Newly married woman murdered in Begusarai) का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने जहां ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. मामले में लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लड़की की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र की है.
पढ़ें-बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज
बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या:इस मामले में मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एक बाइक के लिए अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की समस्तीपुर जिला के हसनपुर गांव निवासी चन्देश्वर राय ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री को ससुराल के लोगों द्वारा हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने कहा है की उसकी बेटी मीना कुमारी कि शादी विगत सात माह पुर्व विशनपुर पंचायत के बसुलिया टोल निवासी विशेश्वर राय का पुत्र सुनील राय के साथ उपहार देकर हुई थी. जिसके बाद दमाद सुनील राय, समधी विशेश्वर राय, समधीन अनामिका देवी, समेत मीना के ससुराल वाले शादी होने के कुछ महीने बाद से ही तीन लाख रूपया और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे थे. दहेज को लेकर आए दिन मेरे पुत्री को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था.
"बेटी मीना कुमारी कि शादी विगत सात माह पुर्व विशनपुर पंचायत के बसुलिया टोल निवासी विशेश्वर राय का पुत्र सुनील राय के साथ उपहार देकर हुई थी. जिसके बाद दमाद सुनील राय, समधी विशेश्वर राय, समधीन अनामिका देवी, समेत मीना के ससुराल वाले शादी होने के कुछ महीने बाद से ही तीन लाख रूपया और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे थे. दहेज को लेकर आए दिन मेरे पुत्री को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था."-चन्देश्वर राय, मृतका के पिता