बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से काटकर पुत्र ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - साहेबपुर कमाल थाना

बेगूसराय में धारदार हथियार से काटकर एक महिला की हत्या (Woman Murder In Begusarai) कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का सौतेला बेटा ही है. जिसे गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. खबर में आगे पढ़ें कि बेटे ने क्यों उतारा मां को मौत के घाट....

X
X

By

Published : Feb 2, 2022, 3:46 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां की धारदार हथियार (Son Killed His Mother In Begusarai) से गला काटकर हत्या कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र (Sahebpur Kamal Police Station) के रघुनाथपुर गांव की है. इस मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

जानकारी के मुताबिक हत्यारा महिला का सौतेला बेटा था. जिसने अपनी सौतेली मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की पहचान रघुनाथपुर गांव के रहने वाले सदानंद कॉपर की 50 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह तकरीबन छह बजे बृजेश कुमार ने अपनी सौतेली मां पर अचानक हमला कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बृजेश के पिता सदानंद कॉपर ने गायत्री से दूसरी शादी की थी. सदानंद कॉपर की पहली पत्नी की मृत्यु 13 साल पहले ही हो गई थी. उसके बाद गायत्री देवी से उसने शादी की. गायत्री से एक पुत्री है. जबकि पहली पत्नी से तीन पुत्र और एक पुत्री थी. जिसमें सबसे बड़ा बृजेश है.

ये भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता की दूसरी शादी से बृजेश नाखुश था और सौतेली मां से हमेशा झगड़ा करता रहता था. बुधवार की सुबह भी किसी बात को लेकर सौतेली मां के साथ बृजेश का विवाद हुआ होगा, इसी से नाराज होकर बृजेश ने मां को मार डाला.

लोगों का कहना है कि मां की गर्दन काटकर बेटा उसे बाहर फेंकने जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details