बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां की धारदार हथियार (Son Killed His Mother In Begusarai) से गला काटकर हत्या कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र (Sahebpur Kamal Police Station) के रघुनाथपुर गांव की है. इस मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःBettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
जानकारी के मुताबिक हत्यारा महिला का सौतेला बेटा था. जिसने अपनी सौतेली मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की पहचान रघुनाथपुर गांव के रहने वाले सदानंद कॉपर की 50 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह तकरीबन छह बजे बृजेश कुमार ने अपनी सौतेली मां पर अचानक हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बृजेश के पिता सदानंद कॉपर ने गायत्री से दूसरी शादी की थी. सदानंद कॉपर की पहली पत्नी की मृत्यु 13 साल पहले ही हो गई थी. उसके बाद गायत्री देवी से उसने शादी की. गायत्री से एक पुत्री है. जबकि पहली पत्नी से तीन पुत्र और एक पुत्री थी. जिसमें सबसे बड़ा बृजेश है.