बेगूसराय: जल चढ़ाने गई महिला कांवड़िया की सड़क हादसे में मौत - बेगूसराय
बेगूसराय जिले में बछवाड़ा थाना के पास सड़क हादसे में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई. महिला विद्यापति नगर जल चढ़ाने गई थी.
![बेगूसराय: जल चढ़ाने गई महिला कांवड़िया की सड़क हादसे में मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4116487-thumbnail-3x2-.jpg)
शव को वाहन से उतारते ग्रामीण
बेगूसराय: सावन के अंतिम सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई. घटना बछवाड़ा थाना की है. मृतका अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकल से विद्यापति नगर जल चढ़ाने गई थी. जल चढ़ाकर लौटते समय अनियंत्रित टैम्पू ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी. दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं.
जल चढ़ाने गई महिला कांवड़िया की सड़क हादसे में मौत
Last Updated : Aug 12, 2019, 11:43 PM IST