बेगूसरायःजिले के नीमा चांदपुराथाना क्षेत्र के जगदीशपुर में महिला के गले में फंदा डालकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की खातिर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घर के बाकी लोग फरार हैं.
गले मे फंदा डालकर हत्या
जानकारी के अनुसार रहने जगदीशपुर वाले रूपेश कुमार की पत्नी पूनम देवी की हत्या गले मे फंदा डाल कर दी गई. मृतक के पिता ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप दमाद और उसके परिजनों पर लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वाले अक्सर पैसे की मांग करते थे.
बेगूसरायः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार - पति गिरफ्तार
बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नीमा चांदपुरा
ये भी पढ़े- पप्पू यादव ने खोली पोल 'सांसद फंड वाली एंबुलेंस' से बालू की ढुलाई करवा रहे रूडी
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है.