बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः दहेज के लिए महिला की हत्या, ससुराल वालों पर लगा आरोप - Woman killed due to dowry greed

बदलते समाज के दौर में आज फिर एक महिला दहेज की आग में झोंक दी गई. बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला गांव का यह मामला है. आरोप है कि ससुराल वालों के ने महिला की हत्या करने के बाद जुर्म छिपाने के लिए उसके गले में फंदा डाल दिया.

दहेज की लालच में महिला की हत्या
दहेज की लालच में महिला की हत्या

By

Published : Apr 9, 2021, 7:23 AM IST

बेगूसरायःजिले में दहेज की लालच में महिला की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला गांव की है. जहां दहेज की लालच में दहेज दानवों ने महिला की हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतिका के माता-पिता ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किये जाने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः फिर एक बार दहेज की भेंट चढ़ी महिला, गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का फूटा गुस्सा

शराब पीकर पति करता था मारपीट
मृतिका की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी भूलू पासवान की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में की गई है. मृतका के मायके वालों ने बताया कि साल 2015 में अपनी बेटी की शादी मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला गांव निवासी राजो पासवान के पुत्र ललन पासवान के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. दोनों काफी खुश थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले उसकी पिटाई किया करते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या करने के बात जुर्म छिपाने के लिए उनकी बेटी के गले में फंदा डाल दिया गया. मृत महिला का एक लड़का और लड़की भी है.

इसे भी पढ़ेंः दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details