बेगूसराय: जिले के रतनपुर गांव में दहेज में स्कोर्पियो नहीं मिलने पर नवविवाहित की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बेगूसराय: दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर नवविवाहिता की कर दी हत्या - दहेज में स्कार्पियो न मिलने पर महिला की हत्या ताजा समाचार
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहित महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. दहेज में स्कॉर्पियो नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतका का पति कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया है.
![बेगूसराय: दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर नवविवाहिता की कर दी हत्या woman killed for dowry](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:10:28:1599201628-bh-beg-03-hatya-viz-byte-10004-sd-03092020232538-0309f-1599155738-460.jpg)
महिला की हत्या
मृतका की पहचान रतनपुर निवासी विकास कुमार उर्फ खुचरु की पत्नी 22 वर्षीय सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के मामा केशावे निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि सुनीता की शादी दो साल पहले हुई थी. सुनीता का एक बच्चा भी है. पीड़ित परिजन ने बताया कि शादी के बाद सुनीता के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के रूप स्कार्पियो गाड़ी की मांग कर रहे थे. वहीं मांग पूरी न होने पर उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी गई.
ग्रामीणों ने दी सूचना
इस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सुनीता के ससुराल वाले दाह संस्कार की तैयारी में थे. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी. बताया जा रहा है कि मृतका का पति विकास कुमार उर्फ खुचरु अवैध शराब धंधा मामले में हाल में ही में जेल से छूटकर बाहर आया है.