बेगूसराय: बछवाड़ा में एक वृद्ध महिला को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने काट खाया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके से गुजर रहे दूसरे लोगों पर भी कुत्तों ने हमला बोला है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
पढ़े:कोरोना काल में भगवान से भी दूर हुए श्रद्धालु, बोधगया में इस बार चढ़ावा कम
कुत्तों ने महिला को मार डाला
मृतक महिला की पहचान अरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-7 निवासी रामशरण दास की पत्नी सोमनी देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि जब वह अपने खेत से चारा लेकर लौट रही थी, तो देखा कि वृद्ध महिला को कुत्तों ने बुरी तरीके से काटकर जख्मी कर दिया था. जब तक वह कुछ कर पाते तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन सूचना के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची, जिससे लोगों में काफी आक्रोशित थे.
महिला पर कुत्तों ने किया हमला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने से किया मना
फिलहाल इस मामले में जहां लोगों में आक्रोश देखा गया, तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में सरकार की तरफ से किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिलने की बात कहकर शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है, जो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है.