बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: कट्टा और कारतूस के साथ महिला डॉन गिरफ्तार, लूट की साजिश

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक महिला डॉन को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार महिला डॉन अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का काम करती थी और लूट की योजना बनाती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेगूसराय में महिला डॉन गिरफ्तार
बेगूसराय में महिला डॉन गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 7:34 PM IST

महिला डॉन की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी योगेंद्र कुमार

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराध की दुनिया में अबतक कई चेहरे चर्चित हुए. यह पहली बार है जब कोई महिला डॉन अपराध की दुनिया का संचालन करती हुई पकड़ी गई (Woman Don Arrested In Begusarai). इसकी गिरफ्तारी से खुद पुलिस भी भौचक है. महिला डॉन के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक अगर समय रहते इस महिला डॉन की गिरफ्तारी नहीं होती एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट की घटना घट चुकी होती.

ये भी पढ़ें- Madhubani Police: मधुबनी में करोड़ों रुपये के आभूषण के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ महिला डॉन गिरफ्तार: हैरान कर देने वाली बात यह है की गिरफ्तार महिला का संपर्क बड़े-बड़े अपराधियों से है. जिसे ये न सिर्फ आर्म्स सप्लाई करती थी बल्कि अपराध को अंजाम देने से पहले यह रेकी करने का काम करती थी. पुलिस की यह कारवाई नगर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने अपराधियों की सरगना महिला को भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिस ने दीपशिखा के पास से की है.

बड़ी वारदात की बना रही थी योजना: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि शहर में एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां लूट होने वाली थी, तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी. जिसके बाद पुलिस ने डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला के रूम से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ किया गया, तो बड़े लूटकांड का खुलासा हुआ. महिला से पूछ ताछ से पता चला की स्वर्ण व्यवसाई के यहां हाल ही में लूट की तैयारी की जा रही थी.

अपराधियों को सप्लाइ करती थी हथियार: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली अंकिता देवी है, जो कि अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराकर लूट की वारदात को अंजाम दिलवाती थी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला के द्वारा बड़े-बड़े व्यवसायियों के यहां जाकर रेकी करने का काम करती थी. रेकी करने के बाद महिला के द्वारा लूट की प्लानिंग तैयार किया जाता था. इतना ही नहीं महिला के यहां हथियार सुरक्षित रखा जाता था.

"समय रहते हुए पुलिस ने महिला को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. नहीं तो शहर में एक बड़ी लूट कांड की वारदात होती है. महिला के पास से तीन देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. महिला का पति भी एक कुख्यात अपराधी है, जो इन दिनों जेल मे बंद है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

Last Updated : Apr 14, 2023, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details