बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से महिला की मौत (Woman dies in road accident) हो गई. घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप की है. मृतिका की पहचान रघुनाथपुर गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 10 की रहने वाले स्व उमाकांत प्रसाद यादव की 70 वर्षीय पत्नी अनाड़ी उर्फ अनारदी देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
स्कॉर्पियो ने महिला को रौंदा: परिजनों ने बताया कि बुधवार को महिला घर से निकली थी. तभी घर से लगभग 50 मीटर दूरी स्थित मध्य विद्यालय के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे रौंद डाला, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन ने बताया कि इसके पूर्व भी दर्जनों लोगों को अपनी जान इस घटनास्थल पर गवानी पड़ी है.