बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident In Begusarai) हो गया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई (Woman Dies In Road Accident In Begusarai). वहीं इस घटना में एक अन्य घायल हो गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बीरपुर संजात पथ के पचंबा के समीप की है. मृत महिला की पहचान बीरपुर प्रखंड के नौला गांव निवासी प्रभात कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी (30 वर्ष) के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-गया में कार और टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में डॉक्टर दंपति की मौत.. चालक की हालत नाजुक
रिश्तेदार से मिलने जा रही महिला की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए बेगूसराय हॉस्पिटल जा रही थी. इसी दौरान पचंबा के समीप पीछे से ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इधर महिला का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.