बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत - begusarai news

बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भीड़
भीड़

By

Published : Sep 30, 2021, 12:01 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड (Garhpura Block) में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत (Death on the Spot) हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब वह महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सोनमा पोखर के समीप हुई है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनमा गांव निवासी स्व.प्रभात पासवान की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी बखरी की ओर से गढ़पुरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

सड़क हादसे की जानकारी होने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया. महिला की मौत की सूचना मिलने पर बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया एवं स्थानीय पदाधिकारी से बात कर मुआवजे की राशि अविलंब देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत, कुछ नहीं कर सका सीढ़ी पर बैठा दोस्त

वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर गढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ललिता देवी की एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं. जिसमें से उन्होंने पुत्री की शादी की हैं. जबकि दोनों बेटों की देखभाल वह मेहनत मजदूरी करके करती हैं. उनकी मौत हो जाने से दोनों बेटे अनाथ हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details