बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड (Garhpura Block) में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत (Death on the Spot) हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब वह महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सोनमा पोखर के समीप हुई है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनमा गांव निवासी स्व.प्रभात पासवान की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी बखरी की ओर से गढ़पुरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.