बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीने और जुआ खेलने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या! जहर देकर मारने का आरोप - Dispute In Begusarai

बेगूसराय में जुआ खेलने से मना करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोप है कि उसने जहर देकर अपनी पत्नी की जान ले ली. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में पति और पत्नी के विवाद में महिला की मौत
बेगूसराय में पति और पत्नी के विवाद में महिला की मौत

By

Published : Sep 27, 2022, 2:19 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पति से विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध मौत (Woman Died At Begusarai) हो गई. बताया जाता है कि जिले के छौराही थाना क्षेत्र में नशेड़ी पति और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पति घर से बाहर चला गया. वहीं बाद में संदिग्ध हालत में पत्नी की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव

नशेड़ी पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: ऐजनी गांव में पति राम प्रसाद साह और उसकी पत्नी मीरा देवी के बीच नशे और जुआ के लिए अक्सर घर में विवाद (Dispute In Begusarai) होता रहता था. इस विवाद के बारे में बताते हुए मृतक महिला की बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि पिता ने ही जहर देकर मां की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बेटी ने बताया- कैसे हुई मां की मौत: मृतक महिला की बेटी ने बताया कि मां और पापा में अक्सर नशा छोड़ने और जुआ खेलने से रोकने के लिए विवाद होता था. उसके बावजूद नहीं मानते थे और उसके लिए जो भी थोड़ी बहुत जमीन थी, उसे भी बेच देते थे. इन सारी बातों के लिए मां मना करती थी. इसी कारण इसने मां को जहर देकर मार दिया. बेटी ने आगे बताया कि उसका बाप नशे का आदी था और अक्सर नशे में घर आकर मां के साथ मारपीट किया करता था.

जमीन बेचने के लिए करता था पिटाई: बेटी ने बताया कि इन गंदी आदतों के कारण पिता ने 15 कट्ठा जमीन भी बेच डाली है और उस पैसे को शराब और जुए में बर्बाद कर दिया है. मृतक महिला की बेटी ने आगे बताया कि अब उसका पिता घर की जमीन के नाम पर 54 हजार रुपया एडवांस ले चुका है. इसी बात को लेकर घर में झगड़ा होता रहता था. मां हमेशा इसका विरोध करती थी. इसलिए पापा ने सोमवार को भी मां को पीटा था. हम लोग कोचिंग गए थे, जब वापस लौटे तो मां की तबीयत खराब लग रही थी. पापा को इस बारे में बताया लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया.

इलाज के लिए जाते समय मां की मौत:जिसके बाद बच्चों ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये तो गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया, तब बेगूसराय पहुंचने के पहले ही उसकी मां ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही छौराही ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर चली गई है और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

'घर के जमीन के नाम पर 54 हजार रुपया एडवांस ले चुके हैं. इसी बात को लेकर मां से विवाद चल रहा था. इसी कारण मां इसका विरोध कर रही थी. इसलिए इन्होंने सोमवार को भी मां को पीटा था. दोनों में अक्सर नशा छोड़ने और जुआ खेलने से रोकने के लिए विवाद होता था. उसके बावजूद नहीं मानते थे और उसके लिए जो भी थोड़े बहुत जमीन थे उसे भी बेच देते थे. इन सारी बातों के लिए मां मना करती थी. इसी कारण इसने मां को जहर देकर मार दिया'- अमृता कुमारी, पुत्री

ये भी पढ़ेंः बिहटा में दलित युवक की हत्या के बाद पहुंचे पप्पू यादव, बोले- अधिकारी चला रहे बालू सिंडिकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details