बेगूसराय: जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की मौत की हो गई. इस घटना में मृत महिला की पहचान विनोदपुर वार्ड नंबर-9 निवासी बबलू कुंवर की पुत्री लाली देवी के रूप में की गई है.
बेगूसराय: कुएं में डूबने से महिला की मौत, पसरा मातम - कुएं में डूबने से महिला की मौत
जिले में कुएं में डूब जाने से एक महिला की मौत हो गई. इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि महिला कुएं पर पानी भरने गई हुई थी. इस दौरान पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हो गई.
पैर फिसलने से मौत
इस घटना को लेकर लाली देवी के पिता ने बताया कि मृतका की मां काम करने के लिए खेत गई हुई थी. वे खुद भी खेत गए हुए थे. इस दौरान लाली देवी घर में अकेली थी और वह पानी भरने के लिए ठेको चौक स्थित कुएं पर गई थी. इस दौरान कुएं से पानी भरने के दौरान पैर फिसल जाने और डूबने से मौत हो गई.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.