बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत, बैग छीनकर भाग रहे चोर का पीछा करने के दौरान हादसा

बेगूसराय के दनौली फुलवरिया स्टेशन (Danauli Phulwaria Station) के पास ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन से बैग छीन कर भाग रहे चोर का पीछा करने के दौरान महिला ट्रेन से गिर गई

बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत
बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत

By

Published : Nov 5, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 9:01 AM IST

बेगूसराय:बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर महिला की मौत (Woman dies after falling from train in Begusarai) हो गई. बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन (Begusarai Barmer Express Train) से बैग छीन कर भाग रहे चोर का पीछा करने के दौरान महिला ट्रेन से गिर गई. रेल डीआईजी राजीव रंजन और रेल एसपी ने स्टेशन पहुंचकर की मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एक दारोगा और दो गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF जवानों ने बचायी जान

ट्रेन से गिरकर महिला की मौत:यह मामला बरौनी- कटिहार रेलखंड के दनौली फुलवरिया रेलवे हाल्ट के निकट स्थित पोल संख्या 151/ 17 और 18 के बीच अप लाइन का है. बताया जाता है कि महिला चोर से अपना बैग बचाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह ट्रेन से गिर गई. महिला की पहचान असम के अंतर्गत जिला थाना भरोरोमुख अंतर्गत झुमरपारा पंचाली गांव की रहने वाली कांता देवी के रूप में हुई है. महिला की उम्र 62 साल बताई जा रही है.

असम से राजस्थान जा रही थी महिला: परिजनों ने बताया कि मृतका असम से राजस्थान जा रही थी. उसी दौरान बरौनी कटिहार रेलखंड के दनौली फुलवरिया हाल्ट के करीब पहुंचते ही शुक्रवार की सुबह चोर बैग लेकर भाग रहा था, तभी महिला ने उसका पीछे दौड़ लगाई. जिसके बाद लिफ्टर ट्रेन से नीचे चोर ने छलांग लगा दी. उसी के पीछे महिला ने भी उसके साथ छलांग लगा दी. जिससे महिला रेलगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला परिवार के 10 सदस्यों के साथ राजस्थान किसी त्योहार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

स्कार्ट पार्टी को रेल डीआईजी ने किया सस्पेंड: घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमा में हड़कंप मच गया. शाम में पटना से रेल डीआईजी राजीव रंजन और कटिहार से रेल एसपी संजय भारती बेगूसराय पहुंचे. करीब एक घंटे से अधिक समय तक जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी सहित पूरी स्कॉट पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन घटना ने रेल पुलिस की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. फिलहाल रोते बिलखते परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर वापस घर लौट गए हैं.

"बेगूसराय में चलती ट्रेन से चोर का पीछा करने के दौरान गिरकर महिला की मौत हुई है. गाड़ी में एस्कॉर्ट पार्टी मौजूद थी, पर घटनास्थल से पहले ही उतर गई थी. स्कॉट पार्टी में शामिल सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा"- राजीव रंजन, रेल डीआईजी

Last Updated : Nov 5, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details