बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत (woman died in road accident in begusarai) हो गई. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र (Cheria Bariarpur Police Station) के मेहदा शाहपुर स्थित एसएच-55 की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःBegusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकरः मृतका की पहचान मेहदा शाहपुर के रहने वाले रामजी पंडित की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी अपनी बीमार मां को इलाज कराकर बेगूसराय से बस पर सवार होकर मैदा शाहपुरा जा रही थी, तभी बस से उतरकर जैसे ही अपने घर की ओर बढ़ी तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाइक सवार को जब लोगों ने पकड़ना चाहा तो वह झटका देते हुए मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में सड़क हादसा: रफ्तार ने ली जान, 2 लोगों की मौत 3 गंभीर
डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाःघटना के बाद मौके पर पहुंची बरियारपुर थाने की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.