बेगूसराय: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बागडोव गांव स्थित बलहपुर पुनर्वास बहियार में विद्युत प्रवाहित तार की (Woman Died Due To Electrocution) चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को (Begusarai Baagdov Road Jam for Compensation) लेकर बेगूसराय बागडोव पथ जाम कर दिया. बाद में लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
ये भी पढ़ें-आरा में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली मारी, हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बलहपुर पुनर्वास टोला निवासी हरि बिंद पंडित की 35 वर्षीय पत्नी गौरी देवी गुरुवार की शाम गेहूं लगे खेत में काम कर रही थी. हांसपुर गांव के एक मोटर चालक द्वारा उक्त खेत से होकर तार ले जाया गया था. उस तार में विद्युत प्रवाहित होने की वजह से महिला की झुलसकर मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.