बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मासूम बेटी को शौच कराने के दौरान ट्रेन से गिरकर मां की मौत - ट्रेन से गिरकर महिला की मौत

तेघड़ा स्टेशन पर मासूम बेटी को शौच कराने के दौरान ट्रेन से गिरकर मां की मौत हो गई. बता दें कि महिला अपनी बेटी के साथ मायके जा रही थी.

की
महिला की मौत

By

Published : Mar 19, 2021, 7:33 AM IST

बेगूसराय:बरौनी-कटिहार रेलखंड के तेघड़ा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. बता दें कि महिला अपनी बच्ची को ट्रेन में शौच करा रही थी. तभी महिला का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गयी और कटकर उसकी मौत ही गयी.

इसे भी पढ़ें:बिहार छात्र आंदोलन का 47 वें वर्षगांठ, RJD पार्टी ने ली JP के आदर्शों पर चलने की बात

ट्रेन से कटकर मौत

मृतक महिला की पहचान कटिहार के थाना मनसाही अंतर्गत हफला चौक निवासी 28 वर्षीय कंचन देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि महिला पैसेंजर ट्रेन से अपने मायके देसरी जा रही थी. तभी तेघड़ा स्टेशन पहुंचने पर वह अपनी बेटी को शौच कराने का प्रायास कर रही थी. इस दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नगर विकास विभाग की खामियों को दूर करने में लगे हैं तारकिशोर प्रसाद, तीन संशोधनों के जरिए करेंगे बड़े सुधार

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना बरौनी रेल थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details