बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महिला का शव बरामद(Woman Dead body found in Begusarai) हुआ है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागबान गांव की है. जहां मंगलवार को खेत में काम करने गई महिला का शव आज बरामद हुआ है. ठनका की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतका की पहचान बागवन गांव निवासी स्वर्गीय सकलदेव महतो की पत्नी नीलम देवी के रूप मे हुई है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश
खेत में मिर्च तोड़ने गई थी महिला:ग्रामीणों ने बताया की कि नीलम देवी मंगलवार की शाम बारिश होने से पहले खेत में मिर्च तोड़ने गई थी लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटी, सबलोग परेशान होकर रात भर खोजते रहे, सुबह में खोजबीन के दौरान खेत में शव बरामद हुआ. जिसे सुनने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत:परिजनों ने बताया की महिला के शरीर क बाया भाग जला हुआ है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला मेहनत मजदूरी करके अपने घर का गुजर बसर करती थी. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"नीलम देवी मंगलवार की शाम बारिश होने से पहले खेत में मिर्च तोड़ने गई थी लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटी, सबलोग परेशान होकर रात भर खोजते रहे, सुबह में खोजबीन के दौरान खेत में शव बरामद हुआ. जिसे सुनने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई."- ब्रजेश कुमार, ग्रामीण
ये भी पढ़ें:सारण में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे, सदर अस्पताल में भर्ती