बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्रेशन के चलते बरौनी रिफाइनरी कर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या, काफी दिनों से चल रहा था इलाज

Begusarai Sucide:बिहार के बेगूसराय में महीला ने आत्महत्या कर ली. महिला डिप्रेशन में थी.उसका इलाज चल रहा था. महिला का पति और बच्चे घर से बाहर थे तभी महिला ने घटना को अंजाम दिया. महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहने वाले शांतनु हाजरा की पत्नी कविता मुखर्जी के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में आत्महत्या
बेगूसराय में आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 9:46 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी में पदस्थापित एक कर्मचारी की पत्नी के त्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप मे घटी इस घटना के संबंध मे बताया जाता है कि महिला डिप्रेशन की शिकार थी.महिला का लम्बे समय से इलाज चल रहा था. इसी सिलसिले मे आज जब महिला के पति काम से गए हुए थे और बच्चे स्कूल गये थे. तभी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेगूसराय में महिला की आत्महत्या: महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहने वाले शांतनु हाजरा की पत्नी कविता मुखर्जी के रूप में हुई है. शांतनु हाजरा वर्तमान में बरौनी रिफाइनरी में पदस्थापित हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. इस संबंध मे बरौनी रिफाइनरी मजदूर तेल शोधक यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी संजीव कुमार ने बताया कि महिला काफी लंबे समय से डिप्रेशन की शिकार थी.

"महिला काफी लंबे समय से डिप्रेशन की शिकार थी. उसी सिलसिले में जब आदमी के पति घर पर नहीं थे और बच्चे पढ़ने गए थे. तभी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना मे किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. महिला का इलाज चल रहा था. इसी बीच महिला ने अकेले में इस घटना को अंजाम दिया है."-संजीव कुमार, जनरल सेक्रेटरी, बरौनी रिफाइनरी मजदूर तेल शोधक यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details