बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला ने मजदूर पर चलवाई गोली, गलत काम करने का लगाया आरोप, हालत गंभीर - बिहार न्यूज

Firing In Begusarai: बेगूसराय में एक महिला ने अपनी पति को बुलाकर मजदूर पर गोली चलवा दी. महिला ने मजदूर पर गलत काम करने का आरोप लगाया है. इस घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 6:02 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक मजदूर द्वारा महिला के साथ गलत काम कराने का प्रयास किया गया. पहले तो महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन जब मजदूर इससे भी नहीं रूका तो उसने पति को बुलवाकर उसपर गोली चलवा दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने मजदूर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए DMCH दरभंगा रेफर कर दिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की बताई जा रही है.

सदर अस्पताल में कराया भर्ती:मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते देर रात की है. जब एक महिला के साथ मजदूर को गलत काम करना मंहगा पड़ गया. महिला ने अपने पति को बुलाकर मजदूर पर गोली चलवा दी, जिससे मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. मजदूर को कंधे में गोली लगी है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई है.

रेलवे माल गोदाम में मजदूरी करता घायल: घटना के बावत जख्मी मजदूर दिलीप कुमार साह ने बताया कि वह रेलवे माल गोदाम में मजदूरी का काम करता है. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहता है. सोमवार देर शाम वह रेड लाइट एरिया से गुजर रहा था. जहां एक लड़की घूम रही थी. मजदूर द्वारा जैसे ही उक्त लड़की के घूमने को लेकर सवाल किया गया, तो लड़की आक्रोशित हो गई. उसने अपने पति सहित अन्य लोगों को बुलाकर उसपर गोली चलवा दी.

"मैं रेलवे माल गोदाम में मजदूरी का काम करता हूं. देर शाम मैं रेड लाइट एरिया से गुजर रहा था. तभी रास्ते में मुझे एक लड़की घूमते दिखी. मैंने जब उससे पूछा कि वह यहां क्यों घूम रही है तो वह आक्रोशित हो गई. उसने अपने पति और अन्य लोगों को बुलाकर मुझपर फायरिंग करवा दी." - घायल मजदूर

हायर सेंटर रेफर:वहीं, जख्मी का इलाज कर रहे डॉ रोशन कुमार की माने तो एक्सरे करवाया गया है. गोली कंधे के अंदर में फंसी हुई है. पेसेंट स्टेबल है. पानी लगा दिया गया हैं. फिलहाल उसे रेफर कर दिया गया हैं. इधर, जख्मी मजदूर के परिजन उसे हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए है.

इसे भी पढ़े- Murder In Nalanda: नालंदा में अज्ञात युवती का शव बरामद, लोगों ने जताई गलत काम करने के बाद मर्डर की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details