बेगूसरायः जिले के खोदावंदपुर थाना में एक पति पर अवैध संबंध और पत्नि को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 4 की है. शनिवार की रात विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में जलने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी परिवार समेत फरार है.
'आए दिन करता था मारपीट'
लड़की के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई सालों से आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध चल रहा था. इस कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. परिजनों का आरोप है कि आरती के पति प्रेम दास ने उसको जिंदा जलाकर मार दिया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है. लड़की के मामा रामलाल दास ने बताया कि 2 दिन पहले भी इसी मामले को लेकर ससुराल वालों ने युवती की पिटाई की थी. शनिवार की रात उसकी लाश घर में जली अवस्था में पाई गई.