बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गैस लीकेज होने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां आग लगने से एक महिला झुलसकर बुरी तरीके से घायल हो गई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है. आग बुझाने के दौरान महिला का पति भी मामूली रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि महिला के बच्चों ने गैस चूल्हा को ऑन कर कर दिया था. इसी बीच जैसे ही महिला खाना बनाने गई और लाइटर जलाया तभी वो आग की चपेट में आ गई.
महिला को बचाने में पति भी घायल:महिला को बचाने की कोशिश करने में पति भी घायल हो गया. महिला को इलाज के लिए बरौनी पीएससी मे भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया केराबाड़ी की है, घायल महिला की पहचान ऋषि शर्मा की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है.
बच्चों ने ऑन किया गैस: इस संबंध मे महिला के पति ऋषि शर्मा ने बताया कि "बच्चों के ने गैस चुल्हा ऑन कर दिया था, तभी खुशबू ने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया तो आग धधक उठी. जिससे वो आग की चपेट में आ गई, उसने किचन में रखा किरासन तेल पर हाथ मार दिया जिससे वो उसके शरीर पर गिर गया. तेल गिरने से पत्नी और भी आग की चपेट में आ गई."महिला को स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया जिसके बाद जहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.