बेगूसराय: जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड संख्या 1 में पड़ोसी द्वारा महिला को पीट-पीटकर अधमरा करने का मामले सामने आया है. जानकारी के अनुसार, बच्चे द्वारा खेत में शौच करने की सजा पड़ोसी ने परिवार की एक महिला को दी. पड़ोसी ने लाठी, डंडे और रॉड से पीट-पीटकर महिला को अधमरा कर दिया.
बेगूसराय: पड़ोसी ने लाठी और रॉड से की महिला की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - महिला की बेरहमी से पिटाई
जिले में पड़ोसी द्वारा एक महिला को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है.
महिला की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड संख्या-1 निवासी घंटोंल राम की लगभग 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रुप में हुई है. महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घर में अकेली थी महिला
जानकारी के अनुसार, महिला के गोतनी का बच्चे ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति के मकई के खेत में शौच कर दिया. इस घटना से आग बबूला होकर पड़ोसी ने चार पांच लोगों के साथ मिलकर महिला की लाठी, डंडे और रॉड से जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. महिला के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.