बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पोखर से अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस पहचान में जुटी - ईटीवी बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय के तेयाय ओपी क्षेत्र में पोखर से अज्ञात महिला का शव मिलने (Dead Body Found in Begusarai) से सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

Woman Body Recovered From Pond In Begusarai
Woman Body Recovered From Pond In Begusarai

By

Published : Jan 29, 2022, 8:01 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के तेघरा प्रखंड के बॉर्डर काजी रसूलपुर गांव के समीप तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव का है. यहां एक पोखर से महिला का शव बरामद (Woman Body Recovered From Pond In Begusarai) किया गया है. शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -चार दिन से लापता युवक का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव स्थित मस्जिद के पास मुकेश सिंह के मछली पालने वाले पोखर में शुक्रवार को एक महिला का शव तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा. जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ उक्त पोखर के पास उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकती है. मृतका करीब 35 वर्षीय बताई जा रही है.

शव मिलने की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -बगहा में संदिग्ध हालात में महिला का शव बरामद, पति समेत ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details