बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - begusarai crime news

रविवार की शाम महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या या आत्महत्या

By

Published : Nov 11, 2019, 10:43 AM IST

बेगूसराय: जिले के बखरी में एक महिला की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. रविवार की शाम महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उसके मायके वालों को दी. फिलहाल मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.

मृतका का शव

2008 में हुई थी शादी
मृतका की पहचान सुपौल में किशनगंज की बिहिया गांव की रहने वाली सुलेखा देवी के रूप में हुई है. जिसकी शादी साल 2008 में बखरी बाजार के विकास पोद्दार के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. बताया जाता है कि पति विकास को शक था कि सुलेखा का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध है. वो अक्सर सुलेखा की बेरहमी से पिटाई किया करता था.

ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

गले में फांसी लगाकर मौत
मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुलेखा के पति, ससुर और उसके दोस्त ने मारपीट के बाद गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है. वहीं, इस मामले में ससुराल वाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. जिससे ये मामला उलझता ही जा रहा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details