बेगूसराय: जिले के बखरी में एक महिला की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. रविवार की शाम महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उसके मायके वालों को दी. फिलहाल मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.
2008 में हुई थी शादी
मृतका की पहचान सुपौल में किशनगंज की बिहिया गांव की रहने वाली सुलेखा देवी के रूप में हुई है. जिसकी शादी साल 2008 में बखरी बाजार के विकास पोद्दार के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. बताया जाता है कि पति विकास को शक था कि सुलेखा का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध है. वो अक्सर सुलेखा की बेरहमी से पिटाई किया करता था.