बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अलग-अलग सड़क हादसों में गर्भवती महिला और एक युवक की गई जान - begusarai local news

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति और बच्चे को रौंद दिया. जिससे गर्भवती महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ही गई, जबकि पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेगूसराय
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : Dec 11, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:42 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिससे आठ माह की गर्भवती एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक दो बर्ष का बच्चा और पति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती एनएच 28 के समीप की है.

सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत
मृतका की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव के रहने वाले रामबाबू राय की पत्नी मानती देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रामबाबू राय अपने पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल बलिया जा रहे थे. इसी दरमियान तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे पति और बच्चा गंभीर से घायल हो गया. वहीं महिला की मौत मौके पर ही हो गई.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों इलाज के निजी नर्सिंग में भर्ती कराया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बाद में तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा
बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत स्थित एनएच 28 के समीप एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत स्थित एनएच 28 के समीप की है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली जाने के लिए घर से अपने एक दोस्त के साथ निकला था. अचानक कंटनेर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय में सड़क हादसा

घटना से परिजनों में मचा कोहराम
मृत व्यक्ति की पहचान चिरंजीबपुर पंचायत के वार्ड नम्वर तीन निवासी नवल महतो के पुत्र बैधनाथ महतो रूप में किया गया है. वहीं घायल युवक की पहचान जय किशुन सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह के रूप में किया गया है. घटना के विरोध में ग्रमीणों के द्वारा एन एच 28 को जाम भी किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details