बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः डायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर - etv bharat bihar

बेगूसराय जिले में एक महिला पर डायन (Woman Accused Of Witchcraft) और भूत-प्रेत का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी गई. विरोध करने पर महिला समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

अंधविश्वास
अंधविश्वास

By

Published : Oct 19, 2021, 8:56 PM IST

बेगूसराय: आधुनिकता के इस दौर में अंधविश्वास(Superstition) की जड़ें अब भी समाज में कितनी गहरी है, इसका नजारा आए दिन देखने को मिलता है. कड़े कानून के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में एक महिला पर डायन का आरोप (Woman Accused Of Witchcraft) लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई है. घर के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया. चारों गंभीर रूप से घायल हैं. बेगूसराय सदर अस्पताल में उनका चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःसारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि घटना लोहिया नगर वार्ड नंबर 28 की है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने कुल 11 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि लोहिया नगर वार्ड नंबर 28 के रहने वाले शैलेश साह के पुत्र योगी साह के घर पर डायन होने के आरोप में पड़ोस के ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इसमें योगी साह के अलावा उनकी पत्नी सुदामा देवी, पुत्र नीरज साह और सूरज साह को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो

इस संबंध में पीड़ित सुदामा देवी और योगी साह ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले मोहम्मद शकील के परिवार में एक बच्चा बीमार है. इसी को लेकर पड़ोसियों को शक है कि उसकी पत्नी सुदामा देवी ने बच्चे को तंत्र-मंत्र से बीमार कर दिया है. इसी शक के आधार में मंगलावार की सुबह तकरीबन ग्यारह की संख्या में आरोपी पीड़ित के घर आ धमके. उनकी पत्नी सुदामा देवी को अपने घर जाने की जिद करने लगे.

आरोपियों ने बताया कि उनका बच्चा बीमार है उसको ठीक कर दो. जब घर वालों ने कहा कि वो जाकर क्या करेगी, तो आरोपियों ने बताया कि सुदामा देवी डायन है. वो बच्चे को सहला देगी तो बच्चा ठीक हो जाएगा. पर सुदामा देवी ने अपनी बहू के अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी महिला को जबरन खींच कर ले जाने लगे. इसका विरोध करने पर सभी आरोपियों ने योगी साह की पत्नी और दोनों पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनका सिर फट गया. दूसरे की शरीर पर गहरा जख्म हो गया.

योगेश शाह ने आरोप लगाया है कि मोहमद शकील और अन्य लोगों को उनकी पत्नी के डायन होने का शक है. इसी सिलसिले में उनकी पत्नी को खींच कर अपने घर ले जाना चाहते थे. ताकि तंत्र साधना से उनके बच्चे को ठीक कर दे. लेकिन परिवार और उनके पत्नी ने जब ऐसी किसी बात से इनकार किया तो सभी आरोपी पूरे परिवार पर टूट पड़े और सभी को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस घटना में कुल चार लोगों के घायल होने की सूचना है.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इस दौरान आरोपियों ने बहु के इलाज के लिए घर में रखे 25 हजार रुपए भी लूट लिए. इस संबंध में सहायक थाना लोहिया नगर पुलिस ने किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिलने की बात कही है. कहा है कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनालंदा: डायन का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई

note: ऐसी किसी भी घटना की जानकारी देने और किसी भी तरह की मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999

Police Help Line Phone No- 0612-2217900

Police Help Line Toll Free No- 1860-345-6999

ABOUT THE AUTHOR

...view details