बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार - बेगूसराय मर्डर

बेगूसराय में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

begusarai husband murder
begusarai husband murder

By

Published : Feb 15, 2021, 7:41 PM IST

बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के नुरजमापुर निवासी राजेश यादव विगत 4 फरवरी से लापता थे. जिसकी हत्याउसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी. इसका खुलासा बलिया पुलिस ने सोमवार को किया है. स्थानीय पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पटना में 'बंद' है पुलिस की 'तीसरी आंख'! क्राइम पर कैसे लगेगी लगाम ?

"विगत 4 फरवरी से नूरजमापुर निवासी राजेश यादव लापता था. जिसको लेकर उसके भाई जितेंद्र यादव के द्वारा 2 दिन बाद स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने राजेश यादव की पत्नी नीतू देवी, उसके प्रेमी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर गोदरगामा निवासी प्रेम कुमार राम के पुत्र घनश्याम कुमार और सहयोगी मो. मोकीम को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विगत 5 वर्षों से राजेश यादव की पत्नी नीतू देवी का घनश्याम कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लॉकडाउन के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. पत्नी ने ही साजिश रच कर अपने पति की हत्या अपने प्रेमी और उसके सहयोगियों से करवा दी थी और शव को छुपा दिया- रविंद्र मोहन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह बलिया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:बिहार में 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, कंट्रोल रूम में किया गया स्थापित

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस शव की खोज में छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही शव को भी बरामद कर लिया जायेगा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details