बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 10 साल से जमा है इस सड़क पर गंदा पानी, कभी भी फैल सकती है महामारी - अतिक्रमण

स्थानीय लोग सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर घर और आंगन का गंदा पानी सड़क पर बहा रहे हैं. जिसकी वजह से यहां पानी जमा हो जाता है.

बेगूसराय के सड़क पर जमा गंदा पानी

By

Published : Sep 27, 2019, 8:38 AM IST

बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत अंतर्गत नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर चार में पीसीसी पथ पर लगभग दस वर्षों से जलजमाव है. इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है, लेकिन मामला आश्वासन तक ही सिमट कर रह गया.

कभी भी महामारी का रूप ले सकती है
दरअसल, स्थानीय लोग सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर घर आंगन का गंदा पानी सड़क पर बहा रहे हैं. जिसकी वजह से सड़क पर पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने की वजह से उससे बदबू निकल रही है, जो कभी भी महामारी का रूप ले सकती है. वार्ड सदस्य के पति मोहमद इस्लाम का कहना है कि यहां से कुछ दूरी पर सड़क के पूरब और पश्चिम साइड में सरकारी जमीन उपलब्ध है.

स्थानीय लोगों का बयान

आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ सुधार
तत्कालीन बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, राजस्व कर्मचारी, मुखिया सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सरकारी और प्राइवेट अमीनों ने वहां नापी करवायी. उन्होंने कहा कि उस समय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही जलजमाव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन आज तक यह समस्या बनी हुई है.

सड़क पर जमा गंदा पानी

कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव से खासकर स्कूली बच्चों के साथ-साथ आमजनों को काफी परेशानी होती है. इस रास्ते पर कई छात्र-छात्रा और राहगीर गिरकर घायल भी हो चुके हैं. उनका कहना है कि या तो स्थानीय लोग सरकार की अतिक्रमित जमीन को छोड़ दें और अपने-अपने घर में एक सोखता का निर्माण करें. या फिर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण करें. जिससे जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details